मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना वर्ष 2023 का शुभांरभ
ओमकार पटेल की रिपोर्ट
जिला वनोपज सहकारी संघ पूर्व मण्डला द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना वर्ष 2023 का शुभांरभ ईको सेंटर बिछिया से किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ष 2022 के तेंदू पत्ता संग्राहकों को पानी बाटल, जूता, चप्पल, साड़ी प्रदान किया जाना है साथ ही छाता खरीदने के लिए 200/- संग्राहकों के खाते में जमा किया जाना है। इस सामग्री वितरण कार्यक्रम में श्री एस.के. सिंह (भा.व.से.) क्षेत्र संचालक, कान्हा टाईगर रिजर्व मण्डला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूवात दीप प्रज्जवल कर सरस्वती पूजन के साथ की गई। इसके बाद प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति बिछिया के फड़ सारसडोली के संग्राहक भाई-बहनों को सामग्री वितरित की गई।
सामग्री वितरण उपरांत मंचासीन अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने तेंदू पत्ता संग्राहकों के साथ पौधा रोपण किया एवं भोजन उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्रीमति ऋषिभा सिंह नेताम (भा.व.से.) वनमण्डल अधिकारी पूर्व मण्डला एवं प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ पूर्व मण्डला, श्री जी.एस. धुर्वे उप वनमण्डलाधिकारी बिछिया, श्री एन.डी. लोमस उप वनमण्डलाधिकारी जगमण्डल, श्रीमति रेखा उइके सभापति वन समिति जनपद पंचायत बिछिया, श्रीमति श्यामा बाई चौधरी अध्यक्ष प्रा.वनो.सह.समिति बिछिया, श्री प्रेम लाल सरौते, अध्यक्ष प्रा.वनो.सह.समिति सिमरिया, श्री मोहन पटैल जिला सदस्य, जिला यूनियन पूर्व मण्डला, श्री नवीन गोस्वामी जिला सदस्य, जिला यूनियन पूर्व मण्डला, श्री बिजेन्द्र सिंह कोकड़िया भूतपूर्व नगर परिषद अध्यक्ष, श्री आर.एस. परस्ते सांसद प्रतिनिधि, श्री टेकराम राय विधायक प्रतिनिधि, के साथ वनमण्डल के समस्त परिक्षेत्र अधिकारी श्री अविनाश जैन, परिक्षेत्र बिछिया, श्रीमती लतिका तिवारी उपाध्याय परिक्षेत्र जगमंडल, श्री सुरेश कुमार भलावी परिक्षेत्र मोतीनाला, राजेन्द्र परस्ते परिक्षेत्र मोहगांव, श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी परिक्षेत्र मवई एवं स्टाफ उपस्थित रहा।
जिला वनोपज सहकारी संघ पूर्व मण्डला में 12 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में कुल 237 तेंदू पत्ता फड़ें है। उक्त समितियों के अंतर्गत कुल 59750 संग्राहक परिवार है। जिला यूनियन पूर्व मण्डला के कुल संग्राहकों परिवारों में से 59740 पुरूषों को एक जोड़ी जूता एवं 59755 महिला संग्राहकों को एक जोड़ी चप्पल एवं प्रत्येक महिला को एक साड़ी प्रदान की जा रही है। इस प्रकार जिला यूनियन पूर्व मण्डला में 82995 साड़ी प्रदान की जा रही है। प्रत्येक संग्राहक परिवार हेतु छाता खरीदने हेतु 200/- संग्राहकों के खाते में राषि जमा की गई है।