scn news indiaमंडला

जर जर भवन में छात्र छात्राएं बैठने को मजबूर

Scn news india

बिछिया
जर जर भवन में छात्र छात्राएं बैठने को मजबूर
ग्राम बघरोडीं के शासकीय नवीन माध्यमिक शाला भवन महज सात वर्षों में ही जर जर हो गया कारण घटिया निर्माण कार्य, ठेकेदारों विल्डरो के घटिया निर्माण कार्य का खामियाजा भुगत रहे अध्यनरत छात्र छात्राएं हर समय बना ख़तरे क अंदेशा, एक ही रूम में पहली से आठवीं तक के 101छात्र छात्राएं बैठने को मजबूर फिर भी दिन भर ध्यान छत पर पदस्थ शिक्षक बार-बार कर रहे आवेदन प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारी, जनसुनवाई, पंचायत जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लेकिन शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे अप्रिय घटना का इंतजार आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले की बिछिया ब्लॉक में अन्य भवनों की दशा बनी दैनीय शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौन