मतगणना में 75 % मतदाताओं ने पुनः जनसेवक बनाने को किया समर्थन
सुनील यादव की रिपोर्ट
- विजयराघवगढ़ की जनता ने दिया संजय पाठक के नाम का संदेश
- मतगणना में 75 % मतदाताओं ने पुनः जनसेवक बनने को किया हां
- संजय पाठक ने कहा परिवार का निर्णय शिरोधार्य, अंतिम सांस तक क्षेत्र की किसी न किसी रूप में सेवा करूंगा
कटनी । भारत के पहले अभिनव प्रयोग जिसमें विधायक संजय पाठक ने विजयराघवगढ़ की जनता से 50 प्रतिशत से अधिक जनता से विधायकी कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों एवं सेवा को देखते हुए मूल्यांकन एवं अवलोकन कर आगे चुनाव लड़ने या न लड़ने पर जनादेश मांगा था । जिसका पिछले दिन दिनों तक मतदान के बाद आज विजयराघवगढ़ के बस स्टैंड परिसर में आयोजित मतगणना के बार आए परिणामों में एक लाख तीन हजार वोट के साथ 75.30% जनता ने आगे पुनः चुनाव लडने का आशीर्वाद दिया । सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक पांच राउंड में चली मतगणना में संजय पाठक की चुनाव लडने के पक्ष में एक लाख तीन हजार दो सौ तीन मत मिले इसी तरह चुनाव न लड़ने के पक्ष में तीस हजार बयासी लोगों ने अपना मत दिया इसके साथ ही तीन हजार सात सौ से अधिक मत तकनीकी आधार पर रद्ध हुए ।
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक
अंतिम सांस तक क्षेत्र की किसी न किसी रूप में सेवा करूंगा :– संजय पाठक
परिणाम आने के बाद विधायक संजय पाठक उपस्थित जनसमुदाय के सामने उपस्थित हुए उन्होंने कहा आज विधानसभा के सभी बड़े बुजुर्गों माताओं बहनों भाइयों वाले संपूर्ण विधानसभा के परिवार के पुनः जनसेवक के रूप में चुनाव लडने वाले जनादेश रूपी दिए निर्देश को सहर्ष स्वीकार करता हूं । ये जनादेश 98 साल के बुर्जुग से लेकर 18 साल की बहन ने मत के रूप में दिया है पिछले 20 से अधिक वर्षों से विधानसभा की जनता पहले जिला पंचायत सदस्य फिर विधायक रूपी प्रधान सेवक के एक पुत्र,एक भाई,एक बेटे के रूप में देखते हुए चुना है मेरा सौभाग्य कि क्षेत्र की जनता लगातार अपना आशीर्वाद प्रदान करती है। जनसेवक के रूप में जनता के कार्यों क्षेत्र के सभी विकास कार्यों को करना सर्वोपरि मान कर चला हूं पर मुझे लगा कि अपना मूल्यांकन एवं अवलोकन जनता की नजर से जानना चाहिए इसलिए क्षेत्र की जनता से जनादेश मांगा है। जनार्दन स्वरूपी जनता ने पुनः अपने जनादेश में जनसेवक के रूप में आगामी विधानसभा चुनाव में खड़े होने की आज्ञा दी है । मैं विधानसभा की जनता का अभिनंदन करते हुए जनार्दन रूपी जनता के आदेश को स्वीकार करता हूं । मैं श्री नरेंद्र मोदी, श्री शिवराज सिंह चौहान का भी आभारी हूं जिनकी जनकल्याण के लिए बनाई प्रधानमंत्री आवास,लाडली लक्ष्मी, लाड़ली बहना, उज्ज्वला गैस जैसी योजनाओं का आशीर्वाद वोट के रूप में जनता देती है ।मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं सदा आशीर्वाद देने वाले पूज्य बाबूजी के साथियों का भी आभारी हूं।
व विजयराघवगढ़ के पं सत्येन्द्र पाठक बस स्टैंड पर प्रारंभ हुई मतगणना को पूरी तरह निष्पक्ष बनाने के लिए जबलपुर,सतना ,कटनी से आए पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों,चार्टेड एकाउंट टीम, इंजीनियर्स एवं अन्य लोगों के मार्गदर्शन में वोटों की गिनती को किया गया।