scn news indiaमंडला

शिक्षिका की अनूठी पहल बच्चों को वितरित किये शैक्षिक सामग्री

Scn news india

ओमकार पटेल की रिपोर्ट 

जीवन मे एक शिक्षक होना बहुत जरूरी हैं ..ये हमारे जीवन का अहम हिस्सा होते हैं ..शिक्षक आपको किताबी ज्ञान के अलावा चुनौतियों से लडना भी सिखाता हैं मंडला के माधोपुर में एक शिक्षिका ऐसी भी है जो बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनकी ज़रूरतें भी समझ कर पूरा करती है ताजा मामला विकासखण्ड बिछिया के अंतर्गत। ग्राम माधोपुर के प्राथमिक शाला कुशयारीटोला माधोपुर का है शिक्षिका ने बच्चों को स्कूल बैग और अन्य समान वितरण किया शिक्षिका ने बताया कि शासकीय सेवा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आज मेरे द्वारा शाला में दर्ज सभी बच्चों को शैक्षिक सामग्री का वितरण किया गया इसी कड़ी में स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे हैं।