भैसदेही विधानसभा क्षेत्र से 133अजय कवडे को चुनाव लड़ने के लिए उनके कार्यकर्ताओं ने दिया खुला समर्थन
विशाल भोरासे की रिपोर्ट।
भैंसदेही। विधानसभा क्षेत्र से बिरसा मुंडा क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष एवं भेसदेही विधानसभा क्षेत्र के युवा प्रत्याशी के रूप में भेसदेही विधानसभा के प्रत्येक ग्रामों से रूबरू हो चुके अजय महाराज कवडे को उनके समर्थकों द्वारा कांग्रेस से उम्मीदवार बनाने को लेकर उन्होंने कांग्रेस से टिकट की मांग की परंतु कांग्रेस आलाकमान द्वारा अजय महाराज को उम्मीदवार नहीं बनने से नाखुश उनके सैकड़ो समर्थकों ने अजय महाराज के निवास पहुंचकर भारी संख्या में उनसे अन्य दल से चुनाव लड़ने की गुहार लगाई है इस संबंध में अजय कवडे ने बताया कि भीमपुर भैसदेही आठनेर तीनों विकासखंड के सैकड़ो समर्थन मेंमेरेनिज निवास पर प्रति दिवस आते हैं और मुझे चुनाव लड़ने का कह रहे हैं इस हेतु मैं इन कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए आगामी चुनाव से पहले किसी दल या स्वतंत्र चुनाव लड़ूंगा और मेरे कार्यकर्ताओं का मनोबल मैं बढ़ाऊंगा श्री कवडे ने कहा कि मैं लगातार बिरसा मुंडा क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष के नाते मेरे सभी जिलों में मेरे जिला अध्यक्ष और बैतूल जिले में मेरे जिला अध्यक्ष विजय मर्सकोले ने भी मुझे बताया कि लगातार भैंसदेही विधानसभा में आपकी मांग बहुत अधिक होने के कारण आप भैंसदेही विधानसभा से निर्दलीय या किसी अन्य दल से चुनाव लड़े और कार्यकर्ताओं का सम्मान बरकरार रखें अब देखना यह है कि अजय महाराज को कांग्रेस ने हल्के में लेकर उन्हें टिकट नहीं दिया परंतु अजय महाराज के स्वतंत्र चुनाव लड़ने या अन्य दल से चुनाव लड़ने के कारण कांग्रेस को इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है