युवा नेता तिरुपति कंकैया येरुलु प्रदेश कांग्रेस कमिटी सचिव मनोनीत

ब्यूरो रिपोर्ट
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा बैतूल जिले की विद्युत नगरी सारणी के युवा नेता तिरुपति कंकैया येरुलु को प्रदेश कांग्रेस कमिटी का सचिव मनोनीत किया गया है।
बता दे की तिरुपति जी , बैतूल जिले की विद्युत नगरी सारणी से (60 के दशक से) कांग्रेस के वरिष्ठ एवं जमीन से जुड़े जुझारू नेता स्वर्गीय श्री कंकैया येरुलु जी के पुत्र है।
स्वर्गीय श्री कंकैया येरुलु जी कांग्रेस के मील का पत्थर भी माने जाते है जिनकी कमलनाथ जी के साथ साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री पीव्ही नरसिम्हा राव जी से काफी नजदीकियां रही।
युवा नेता तिरुपति कंकैया येरुलु को प्रदेश कांग्रेस कमिटी का सचिव मनोनीत किये जाने पर पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे सहित सभी जिला एवं तहसील पदाधिकारियो ने उन्हें बधाई दी है।
