बिना नीलामी थाने से कबाड़ा बेच रहे हवलदार-पत्रकारों ने दबोचा
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
- जप्ती सामान बेचते हुए पत्रकारों ने दबोचा
- बिना नीलामी थाने से कबाड़ा बेच रहे थे हवलदार विनायक राव ,
- सुबह सुबह कबाड़ी की पिकअप लगाकर,भरा जा रहा था माल
मध्यप्रदेश के बैतूल में पुलिस की छवि धूमिल करने में विभाग के ही कर्मचारी काफी है जो आये दिन किसी न किसी मामले में लिप्त नजर आ रहे है ऐसा ही एक मामला आज सुबह कोतवाली में नजर आया जहाँ सुबह सुबह कबाड़ी की पिकअप पुलिस द्वारा जप्त की गई मोटरसाइकिल और फोरव्हीलर के पास लगी हुई थी तथा कोतवाली में पदस्थ हवलदार विनायक राव जप्तशुदा गाड़ी के चेचिस पिकअप में डलवा रहा था जिसकी जानकारी पत्रकारों लगी तो वे मौके पर कोतवाली पहुँचे और उन्होंने देखा कि पिकअप गाड़ी क्रमांक MP05G7693 में गाड़ीयो के चेचिस रखे हुए थे तथा पास ही रखी एक टूटी मोटरसाइकिल को कबाड़ी डालने की फिराक में थे।
तभी पत्रकारों को देख झेंपते हुए ,इशारा करके हवलदार विनायक राव ने कहा कि इन्हे लाइन से जमा दो। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह हवलदार विगत 3 दिनों से इसी कबाड़ियों को थाने बुलाकर जप्तशुदा सामान बेच रहा था। अब इसी तरह थाने से जप्तशुदा सामान पुलिस कर्मचारियों ही द्वारा बेचा जा रहा है इससे तो साफ जाहिर होता है की थाने में भी आमजन के जप्तशुदा सामान पुलिस की सुरक्षा में भी सुरक्षित नही है क्योंकि ऐसा लगता है दूध की रखवाली के लिए बिल्ली की ड्यूटी लगा दी गई है ।
यदिजिले की प्रमुख कही जाने वाली कोतवाली में जप्त की गई मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों जांच की जाए तो चोरी पकड़ी जा सकती है और सालो से खड़े वाहनों का सामान कहाँ गया इस बात की जानकारी भी लग जायेगी इस मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी आशीष पंवार एवं उच्च अधिकारियों को दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास भी हमारे द्वारा किया गया परन्तु किसी ने भी कॉल रिसीव नही किया अब देखना यह है कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्या कार्यवाही की जायेगी ।