शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार आज
ब्यूरो रिपोर्ट
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन पहुँचकर सौजन्य भेंट की। राज्यपाल श्री पटेल का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुष्प-गुच्छ से अभिनंदन कर आवश्यक विचार-विमर्श किया। बता दे की शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। राजभवन में तीन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। मंत्री बनने वाले इन विधायकों में विंध्य से राजेंद्र शुक्ला, महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन और बुंदेलखंड से राहुल लोधी शामिल हैं। गौरतलब है कि इस समय सीएम शिवराज सिंह को मिलाकर मंत्रिमंडल में कुल 31 सदस्य है। 4 पद खाली हैं।