विधानसभा निर्वाचन – स्वीप प्लान और मतदाता सूची पुनरीक्षण में जनमित्र कर रहे हैं सहभागिता
ब्यूरो रिपोर्ट
जनसेवा मित्र विधानसभा निर्वाचन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। शुक्रवार को जनमित्र ने ग्राम पंचायत चंदेरी एवं निपानिया सूखा में डोर टू डोर जाकर यूथ फॉर डैमोक्रेसी के तहत ग्रामवासियों का सर्वे किया साथ ही ग्रामीणजनों को मतदान करने के लिए भी जागरूक किया। उन्होंने बीएलओ के साथ मिलकर फॉर्म नम्बर-6 एवं फॉर्म नम्बर-8 भरने में मदद की।
स्वीप अंर्तगत मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित गतिविधियां भोपाल जिले के प्रत्येक क्षेत्र में युद्ध स्तर पर चल रही है। महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं केंपस एम्बेसडर नोडल अधिकारी द्वारा विभिन्न चौराहे, बस्तियों, महाविद्यालय परिसर, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रेली नुक्कड़, नाटक, पोस्टर, शपथ संकल्प पत्र, क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन वोटर कार्ड बनवाने एवं मतदाताओं में अधिक जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
बुधवार को भी शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन) महाविद्यालय, भोपाल की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। साथ ही पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री महेश चौधरी ने सभी को मतदाता जागरूकता के प्रति शपथ दिलाई और महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा राजपूत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सभी विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक किया एवं विद्यार्थियों से संकल्प पत्र भी भरवाए।
उन्होंने बताया कि कैसे वह अपने एक वोट से अपने 5 साल को सुरक्षित कर सकते हैं। साथ ही उन्हें बताया की वह मतदाता सूची में अपना नाम कैसे जुड़वा सकते है।