scn news indiaमंडला

पंखे है -बिजली नहीं , नल लगे है पर पानी नहीं ,रास्ता है पर कीचड़ से सराबोर ,छात्राएं परेशान

Scn news india

ओमकार पटेल की रिपोर्ट
विकासखंड मवई के शासकीय स्कूल परसा टोला में अनियमितता का अम्बार लगा हुआ है। जहां पर 105 छात्र छात्राएं अध्यनरत है परंतु स्कूल परिसर में पंखे तो लगे हैं लेकिन बिजली नहीं, नल है पर पानी नहीं, रास्ता कीचड़ से सराबोर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को पैदल चलने पर करना पड़ता है दिक्कतों का सामना पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं आखिरकार कौन सुनेगा मामा की भांजियों की पुकार एक ओर शिक्षा व्यवस्था के लिए करोड़ों खर्च कर रहे मामा तो दूसरी तरफ जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी गांधारी की तरह पट्टी बांधकर बैठे मोन, पदस्थ शिक्षक उच्च अधिकारियों से बार-बार कर रहे आवेदन प्रतिवेदन  .