शिवराज मंत्रिमंडल में विस्तार, आज शाम ले सकते है शपथ
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश के शिवराज मंत्रिमंडल में तीन नए शामिल होने जा रहे हैं। जिसमे बीजेपी के नेता राजेंद्र शुक्ल, गौरीशंकर बिसेन ओर राहुल लोधी मंत्री पद की शपथ लेंगे। जानकारिनुसार मंत्रीमंडल विस्तार 25 अगस्त को शाम सात बजे के बाद हो सकता है। राजभवन स्टाफ को शपथ की पूरी तैयारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इधर, संभावित मंत्रियों के घर भी समर्थकों द्वारा डेरा डाल, बेसब्री से शपथ ग्रहण समारोह का इन्तजार की जा रहा है। उधर विधानसभा टिकट के दावेदार भी भोपाल में ही जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि, मंत्रिमंडल विस्तार से बीजेपी ने क्षेत्रीय संतुलन पर फोकस किया है। पार्टी ने विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड को साधने की कवायद की है। बीजेपी द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले जातिगत समीकरण और क्षेत्रीय समीकरण बैठाने के प्रयास किए जा रहे हैं।