सारणी को मिली ये सौगाते
ब्यूरो रिपोर्ट
बगडोना महाविद्यालय का नाम शहीद सरदार विष्णु सिंह गौड़ के नाम से होगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सारणी में अनेक सौगातें दी हैं, जिनमें शहीद सरदार वीर विष्णु सिंह गौंड के नाम से होगा बगडोना महाविद्यालय का नाम होगा। सारणी में मथारदेव को पर्यटक क्षेत्र बनाने के लिए सर्वे कराया जाएगा। बगलोन में कालेज में वाणिज्य और विज्ञान संकाय की आवश्यकता है जिसे प्रारंभ किया जाएगा। सारणी में आईटीआई खोली जाएगी। सारणी में शांतिधाम के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सारणी को दी संजीवनी
विधायक डॉ पंडाग्रे ने कहा कि सारणी क्षेत्र के लिए यहां भावनात्मक क्षण है। पावर प्लांट की सौगात देकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सारणी क्षेत्र को संजीवनी प्रदान की है। सारणी क्षेत्र और यहां के रहवासियों की तस्वीर और तकदीर बदली हैं। उन्होंने अमला क्षेत्र को अनुविभाग घोषित करने के लिए भी मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दिया।
जनजातीय वर्ग का बढ़ाया गौरव
सांसद श्री उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर जनजातीय समुदाय को लाभान्वित करने का काम किया है। जनजाति समुदाय को जल, जंगल एवं जमीन पर अधिकार दिलाकर, जनजाति गौरव दिवस घोषित कर तथा हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति स्टेशन जैसे अनेक कार्यों के माध्यम से जनजातीय वर्ग गौरव बढ़ाया हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैतूल को 110 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बैतूल जिले के 94 करोड़ 90 लाख के कार्यो का भूमिपूजन एवं 15 करोड़ 13 लाख के कार्यों का लोकार्पण इस प्रकार कुल 110 करोड़ 3 लाख के कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से भूमिपूजन में ग्रामीण क्षेत्रों में सुदूर सडक़ निर्माण योजना अंतर्गत 5 सडक़े, कृषक प्रौद्योगिकी संसाधन केन्द्र बैतूल, बोरदेही बस स्टैंड से हॉस्पीटल होते हुए मोर्छी (छिंदवाड़ा जिले की सीमा तक) 3 किमी सडक़ निर्माण। ग्राम डोडावानी से हर्राभाटा होते हुए जम्बाड़ा तक 4.35 किमी सडक़ निर्माण। ग्राम कुटखेड़ी से डोडावानी तक 1.60 किमी सडक़ निर्माण। शाहपुर से लम्टी मार्ग (हनुमान मंदिर तक) 1.50 किमी। सारणी में सारणी-परासिया मार्ग से लादी होते हुए रतेड़ा तक 3.74 किमी सडक़ निर्माण। बैतूल फल-सब्जी मंडी प्रांगण हेतु 0.25 पहुंच मार्ग। विवेकानंद वार्ड में डिवाईडर युक्त बीवी रोड नाली एवं इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य साईं मंदिर चौक से नरेंद्र के घर तक। टैगोर वार्ड सीसी रोड पाईप पुलिया आरसीसी नाली गुप्ता मॉल से एचपी गैस एजेंसी, भीमपुर से बकाजन मार्ग में मेलघाट नदी पर पुल निर्माण। बैतूल जिले में इटारसी, नागपुर रेल खंड के क्रॉसिंग मुलताई, बोरदेही मार्ग पर एवं घोड़ाडोंगरी मार्ग पर आरओबी का निर्माण एवं अन्य कार्य शामिल है।
लोकार्पण में आरूल, गोंदरा, मिलानपुर, सांडिया, टेमझिरा, मासोद, बिसनूर, बोडऩा, खेड़ली, केलापुर, कावला, मातका, ढोण्डखेड़ा, पुसली, बरखेड़, मजरेघोगरा, खापा, एनखेड़ा, हिड़ली, जामगांव, हिवरा, माथनी, धुडिय़ानई, पारडी, बालनेर की नल जल योजनाएं शामिल है। इसके अलावा मुलताई, मासोद रोड से चिचखेड़ मार्ग चैनेज एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के खंड एवं उपखंड कार्यालय संयुक्त भवन शामिल है।