मोरडोंगरी की ग्राम सभा में ग्रामीणों को सौगातें दीं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार रात्रि में बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखंड के ग्राम मोरडोंगरी के माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित ग्राम सभा में पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही कु.सृष्टि और दर्शिमा को प्रमाण पत्र प्रदान किये। उन्होंने इस अवसर पर लाड़ली लक्ष्मी छात्रवृत्ति योजना के तहत कु. गीतिका, रश्मि और खुशी को छात्रवृत्ति सम्बन्धी स्वीकृत पत्र प्रदान किये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गांव की सरपंच यशोदा मर्सकोले की मांग पर गांव में आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत विक्रमपुर में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा भी की। इस अवसर पर लाड़ली बहन सेना की सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को राखी बांधी। उन्होंने अत्यंत कुपोषित बच्चों अवनीश, लक्ष्मी और कार्तिक से चर्चा की। उन्होंने श्रीमती कलावती, बबली और कृतिका को पोषण टोकरी भेंट की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलीराम, शिव शंकर और बस्तीराम को व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टे प्रदान किये। उन्होंने ग्राम शोभापुर, कोलगांव, छतरपुर और सलैया के ग्रामीणों को सामुदायिक वन अधिकार पट्टे भी प्रदान किये। उन्होंने इस दौरान गांव की पैसा समिति, मात्र सहयोगिनी समिति तथा स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा भी की।
इस अवसर पर सांसद श्री दुर्गादास उईके, विधायक आमला श्री योगेश पंडाग्रे, पंचायत पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।