ब्रेकिंग न्यूज -आम आदमी पार्टी सारनी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अरेस्ट
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
सारनी -लोकसभा प्रभारी अजय सोनी, जिला इवेंट प्रभारी मनोहर पचोरिया, जिला उपाध्यक्ष सपन कमल, जिला उपाध्यक्ष यूथविंग शिबू विश्वकर्मा, सारनी ब्लॉक अध्यक्ष संतोष देशमुख सहित सभी आम आदमी पार्टी सारनी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अरेस्ट कर लिया है मुख्यमंत्री के सारनी आगमन पर लॉलीपॉप बाट कर विरोध करने वाले थे।