scn news india

दर्जनों ग्रामों के ग्रामीणों ने एक होकर अनुविभागीय अधिकारी एव थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन

Scn news india

जिला ब्यूरो प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

शाह नगर क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों के ग्रामीणों ने एक होकर अनुविभागीय अधिकारी एव थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन।कार्यवाही के लिए दिया
तीन दिवस का अल्टीमेटम।

जनपद शाह नगर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खमतरा, तिंदुनी ,रोहनिया,नुनागर, चोपरा, बिसानी, बुधरोड़, शाह नगर,देवरी, आमा ,कचोरी, सुंगरहा, रमगढा, धौवापुरा ,देवरा,ताला,रामपुर खजुरी, महिगवा घाट,पुरैना, महिलवारा, टूंडा ,जुगरवारा, महिगवा सरकार,झिरमिला, इमलिया इत्यादि ग्रामों सहित कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों,जनपद सदस्यों सहित आमजनता के द्वारा शाह नगर तहसील प्रांगण पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम शाहनगर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

स्थानीय ग्राम वासियों का कहना है कि पूर्व में भी संबंधित लोगों के खिलाफ नजदीकी थाना शाह नगर में FIR दर्ज कराई गई है। कुछ दिन पूर्व इनके द्वारा ग्राम नुनागर के एक व्यक्ति को अपहरण कर लिया गया था। अभी कुछ दिन पूर्व ही सिमरिया के जैन साहब के साथ लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया,वहीं अभी हाल हीं में यूपी निवासी विकास पांडे के मर्डर केस में संबंधित लोगों के विरुद्ध मिला कायम किया गया है।बताया गया है कि आज हमारे गांव हमारे क्षेत्र की छवि धूमल हो रही है। इस नाते शासन प्रशासन से अनुरोध है कि इन्हें इस क्षेत्र से हटाकर शासन जहां उचित समझे वहां उन्हें अन्यत्र स्थान पर भेजनें की व्यवस्था की जाए.वहीं स्थानीय ने कहा है कि यदि इन्हें इस क्षेत्र से नहीं हटाया गया तो हम सभी क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन चक्का जाम कर अनुविभागीय कार्यालय का घिराव करेंगे।जिसकी संपूर्ण जवाब देही शासन प्रशासन की होगी। इस कार्य के लिए उपस्थित जनप्रतिनिधि गण एवं आमजन ने शासन प्रशासन को तीन दिवस का समय देते हुए कहा कि इस पर उचित निर्णय न लेने पर क्षेत्र वासियों के द्वारा निर्णय लिया जाएगा, जिस पर क्षेत्र वासियों की कोई जवाबदारी या उन्हें दोषी नहीं माना जाएगा।उन्होंने कहा है कि कि हमारे क्षेत्र में संबंधित लोगों के द्वारा आए दिन छोटी बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा हैं।जिसमें आमजन एवं यहां पर निवासरत समस्त जनता परेशान एवं डरी हुई है. इनके द्वारा आए दिन जंगली जानवरों का शिकार मादक पदार्थों की बिक्री, अवैध शराब,गांजा, हीरोइन, अवैध गो तस्करी,अपहरण,मर्डर, अवैध जमीन पर कब्जा, चोरी, लूट, जैसी भयानक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।
उपस्थित समस्त क्षेत्रवासी ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधियों ने शासन प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा है कि इन असामाजिक तत्वों से शाह नगर क्षेत्र के लोग ही परेशान नहीं है,यहां से निकलने वाले राहगीरों के साथ भी आए दिन घटनाएं घटित होती रहती हैं।