सीएम को चिट्ठी लिख उजड़ते शहर की पीड़ा को बयां कर बचाने के लिए गुहार -हवन कराया
ब्यूरो रिपोर्ट
सारनी। गायत्री परिवार और युवा संघर्ष मंच ने बाबा मठारदेव मंदिर में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर रुद्राभिषेक किया और हवन पूजन कर पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरण किया गया। गायत्री परिवार के गुलाबराव पांसे और सारनी बचाओ युवा संघर्ष मंच के स्वदेश तिवारी, अशोक पचोरिया ने बताया कि बाबा मठारदेव की प्रेरणा से उजड़ती सारनी को बचाने के लिए एक चिट्ठी सीएम के नाम पोस्टकार्ड अभियान 2 वर्ष पूर्व से लगातार चलाया था इस अभियान में क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोगों ने सीएम को चिट्ठी लिखकर उजड़ते शहर की पीड़ा को बयां कर बचाने के लिए गुहार लगाई थी और इसके अलावा सामाजिक संगठनों ने भी उजड़ती सारनी को बचाने में अहम भूमिका निभाई। सोमवार को बाबा मठारदेव के मंदिर में युवा संघर्ष मंच के लोगों द्वारा पोस्टकार्ड पर प्रार्थना स्वीकार करने का पत्र लिखकर बाबा से क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना की और भेंट किया।
कह सकते हैं कि सारनी बचाओ युवा संघर्ष मंच द्वारा एक चिट्ठी सीएम के नाम रंग लाने की कगार पर हैं 24 अगस्त को मुख्यमंत्री का सारनी दौरा जिसमें पावर प्लांट 660 इकाई का भूमि पूजन होने जा रहा है। पूर्व में संघर्ष मंच द्वारा लगातार कई भिन्न-भिन्न जैसे सारनी बचाओ तिरंगा यात्रा, अफसोस दिवस, जल सत्याग्रह, सारनी बचाने के लिए भिक्षावृत्ति कर तरह-तरह के शांतिपूर्वक आंदोलन कर लोगों से एक चिट्ठी सीएम के नाम लिखवाने का कार्य किया था। सबसे बड़ी बात है की युवा संघर्ष मंच कोई राजनीतिक दल ना होने के कारण पूरे क्षेत्र ने उजड़ती सारनी को बचाने के लिए एकजुटता दिखाई है।