scn news indiaछिंदवाड़ा

खबर का असर-शौच करने गए आदिवासी छात्र पर हमले की घटना मामले में छात्रवास अधीक्षक निलंबित

Scn news india

खबर का असर
छिंदवाड़ा जिले की हरई विकास  खंड के परतापुर छात्रवास में आदिवासी छात्र पर हमले की घटना के बाद छात्रवास अधीक्षक जयपाल पाल सरयाम को निलंबित कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमत्री रहे कामलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के हरई विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम परतापुर छात्रावास परिसर में आदिवासी छात्र उत्पीड़न की वह घटना जिसमे शौच करने गए छात्र पर 15अगस्त की रात्रि में धारदारनुमा हाथियार से अज्ञात ने हमला कर घटना को अंजाम दिया था । जिसमे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिस घटना के दो दिनों बाद तक कोई कारवाही नहीं हुई थी। मामले को दबाने की कोशिशे पुरजोर नजर आ रही थी। जिससे छात्र डरे सहमे हुए थे।
घटना की जानकारी लगते ही पूरी जिम्मेदारी के साथ   SCN NEWS INDIA  संवाददाता विशाल भौरासे ने मौके पर पहुंचे सत्य प्रमाणों के साथ खबर कवर कर आदिवासी छात्र के साथ हुई इस घटना को प्राथमिकता से प्रकाशन माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया था।  ख़बर के प्रकाशन के बाद मचे हड़कंप के बाद कार्यवाही शुरू हुई और प्रथम दृष्टया छात्रावास की सुरक्षा में कमी एवं मामले के तथ्यों को छुपाने जैसे गंभीर विषय को ले कर
अधीक्षक जयपाल पाल साह सरयाम निलंबित किया गया है। अभी आरोपी अज्ञात है। घटना की जांच अभी जारी है।

इधर खबर के प्रकाशन उपरान्त संज्ञान में आने से संवेदनशील मामले को ले कर सभी संगठनों ने निंदा करते हुए कारवाही की मांग की है। पुरे मामले में कही ना कही विकास खंड शिक्षा अधिकारी की गैर जिम्मेदारी भी दिखाई देती है।

विधायक कमलेश प्रताप शाह ने कलेक्टर को लिखा पत्र
इधर राजनितिक गलियारों में गर्माहट भी देखने को मिली है आपको बता दे
विधानसभा अमरवाड़ा के विधायक कमलेश प्रताप शाह ने भी छात्र उत्पीड़न घटना की नींदा करते हुए जिला कलेक्टर को आवेदन लिखा है उन्होंने विकाश खंड की शिक्षा नीति को सुधारने की बात कही। साथ ही लापरवाह छात्रवास अधीक्षक जयपाल पाल सिंह सरयाम को तत्काल पद से हटाने की कारवाही करने की मांग की गई थी।

राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

इधर सांसद प्रतिनिधि ने अपने समर्थको के साथ हरई विकाश खंड की शिक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ के खिलाफ़ मोर्चा निकाल महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार हरई को ज्ञापन सौप ।ज्ञापन में सांसद प्रतिनिधि राम जी उइके ने हरई विकाश खंड की बिगडी शिक्षा नीति पर जमकर नाराजगी जताई।
उन्होंने ने कहा की परतापुर घटना से शिक्षा विभाग की पोल खुली है।
हम प्रशासन की छोटी मोटी कारवाही से संतुष्ट नही होने वाले है ।
सहायक आयुक्त छिंदवाड़ा को आदेशित किया जाए की निलंबित करने से पहले जांच करे। और विकाश खंड के लापरवाह अधिकारियों पर भी नज़र रखे।
परतापूर घटना पर गंभीरता दिखाते हुए बारीकी से जांच हो ।

उन्होंने कहा की इस घटना से यह तो पता लगाया जा सकता है।की छेत्र के स्कूल छात्रवास में छात्र सुरक्षित नहीं है। उन्होंने स्कूल छात्रवास में सीसीटीवी कैमरे लगये जाए।बाउंड्री बाल का भी निर्माण करवाया जाए सहित अन्य 15सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन  सौप गया।