scn news indiaबैतूल

सारणी बचाओ संघर्ष समिति ने किया है सारणी में नया प्लांट लगाने के लिए बड़ा संघर्ष

Scn news india

  • सारणी बचाओ संघर्ष समिति ने किया है सारणी में नया प्लांट लगाने के लिए बड़ा संघर्ष
  • 27 संगठनों के साथ सारणी बचाओ संघर्ष समिति ने किया था प्रदर्शन

सारणी के वैभव को बनाए रखने के लिए, सारणी में 660 मेगा वाट की नई यूनिट लगाने के लिए सतपुड़ा व्यापारी संघ एवं सतपुड़ा ठेकेदार एसोसिएशन के साथ सभी राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठन कुनबी समाज, आदिवासी विकास परिषद, त्रिरत्न बौद्ध विहार समिति, ब्राह्मण समाज, कलार समाज, रघुवंशी समाज अखिल भारतीय यादव महासभा के अलावा ट्रेड यूनियन विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ, जनता यूनियन, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ, बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ,सतपुड़ा युवा मंच, के साथ विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल, पूर्व सैनिक कल्याण संघ, गुरुद्वारा सिंह सभा सारणी,जामा मस्जिद कमेटी सारणी, व्यापारी संघ घोड़ा डोंगरी के साथ क्षेत्रीय लगभग सभी महत्वपूर्ण संगठनों ने संयुक्त रूप से मिलकर सारणी बचाव संघर्ष समिति का गठन किया
सारणी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अरविंद सोनी, सहसंयोजक सुनील भारद्वाज, संचालक अखिलेश तिवारी, कार्यालय मंत्री किशोर चौहान, सहसंचालक शब्बीर बेदी ने बताया कि सभी ने एक स्वर में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर सारणी में 660 मेगावाट की नई यूनिट लगाने के विषय को सरकार तक पहुंचाया एवं सारणी बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारीयों ने क्षेत्रीय विधायक योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के साथ प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भी भोपाल मंत्रालय में इस विषय को पुरजोर तरीके से रखा और अवगत कराया की सारणी में नई यूनिट लगाने के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है
तभी प्रदेश का मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया था कि जल्दी सारणी में 660 मेगावाट की यूनिट लगाई जाएगी
सारणी बचाओ संघर्ष समिति के सहसंचालक शब्बीर बेदी, शमीम रिजवी, विजय पडलक, पप्पू मंसूरी ने बताया सारणी में नई यूनिट के आने से सारणी का गौरव बना रहेगा और क्षेत्र को पर्याप्त रोजगार मिलेगा
सारणी बचाओ संघर्ष समिति के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य श्याम मदान, तिरुपति ऐरुलु, विशाल बत्रा, ऐस ए रिजवी, संजय अग्रवाल, हरीश पाल, राजेश बत्रा, हरदयाल रघुवंशी,प्रमोद दरवाई ने 24 अगस्त को मुख्यमंत्री के द्वारा सारणी में 660 मेगावाट की नई यूनिट के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री एवं सरकार के प्रति आभार माना है