फिलहाल सिस्टम कमजोर -हल्की बारिश
मध्यप्रदेश में तीन सिस्टम एक्टिव हैं। प्रदेश में सोमवार को इंदौर और उज्जैन में हल्की बारिश हुई। वहीं गुना, सतना,धार, शिवपुरी और सागर में भी हल्की बूंदाबांदी हुई। नर्मदापुरम में तवा बांध के तीन गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। इधर, खंडवा में इंदिरा सागर बांध लबालब हो गया है।
मौसम वैज्ञानिको के अनुसार प्रदेश के पूर्व, उत्तर और छत्तीसगढ़ के हिस्से में लो प्रेशर एरिया एक्टिव था। साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी था। रविवार को यह प्रदेश के बीच हिस्से में आ गया। इस कारण भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभाग में बारिश हुई। पूर्वी हिस्से में भी अच्छी बारिश हुई।
फिलहाल सिस्टम कमजोर पड़ गया है। अगले 24 घंटे में यह और कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदल जाएगा। इससे उत्तरी मध्यप्रदेश में असर रहेगा। दक्षिण हिस्से में बारिश में कमी आएगी।