बीईओ की कार्यप्रणाली पर भारिया जनजाति प्राधिकरण के अध्यक्ष ने कलेक्टर को पत्र लिख सवाल खड़े किये
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
भारिया जनजाति प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त दिनेश कुमार अंगारिया जी ने आदिवासी उत्पीड़न की घटना से नाराज होकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जिला कलेक्टर छिंदवाड़ा मनोज पुष्प को ज्ञापन सौंपा है उन्होंने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में हर्रई विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कालंबे के 2011 से 2023 तक हारई विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्य रहने के बावजूद भी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले स्कूल एवं छात्रावासों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं करने की शिकायत की गई है। साथ ही उन्होंने विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश का लंबे को पद मुक्त करने की बात भी कही। दिनेश अंगारिया के अनुसार परतापूर छात्रावास में प्राण घातक हमले की घटना दिल दहला देने वाली है। ऐसी घटनाए से अनुमान लगाया जा सकता है की छिंदवाड़ा जिले प्रशासनिक सेवा कितनी दूरूस्थ है।
सहायक आयुक्त जनजाति कार्य श्री सत्येंद्र सिंह मरकाम ने बैगर पक्ष जाने रतीभान साह को किया निलंबित
बीईओ बीआरसी की मिली भगत से दी अधिकारी को गलत जानकारी
छिंदवाड़ा के हर्रई विकासखंड के आदिवासी उत्पीड़न वाले परतापुर छात्रावास में जब
परतापुर के पूर्व अधीक्षक रतीभान साह ठाकुर से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की सहायक आयुक्त जनजाति कार्य श्री सत्येंद्र सिंह मरकाम द्वारा दिनांक 3 अगस्त 2023 को आदिवासी बालक छात्रावास परतापुर विकासखंड हर्रई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। अधीक्षक रतीभान साह ठाकुर जब छात्रावास में नहीं पाए गए। तो श्री मरकाम द्वारा 4 अगस्त 2023 को कार्यालयीन आदेश पत्र क्रमांक 643/
सा. स्था /जनजातीय कार्य विभाग 2023 जारी कर रतीभान साह ठाकुर अधीक्षक (प्राथमिक शिक्षक) आदिवासी बालक छात्रावास परतापुर विकासखंड हर्रई को बगैर किसी नोटिस के निलंबित किया गया। साथ ही रतीभान साह ठाकुर के निलंबन के कारण आदिवासी बालक छात्रावास परतापुर का प्रभार आगामी आदेश तक जयपाल शाह सरेआम अधीक्षक आदिवासी बालक आश्रम परतापुर को सौपा गया ।
रतीभान ठाकुर ने बताया की 2019 से 4 अगस्त 2023 तक परतापुर छात्रावास अधीक्षक रहे। परंतु 3अगस्त की घटना उनके लिए दुर्भाग्य पूर्ण थी। उन्होंने बताया की छात्रावास में खाद्यान्न सामग्री खत्म होने के चलते वह 3 अगस्त को परतापुर से 15 किलोमीटर दूर हर्रई छात्रावास के लिए खाद्यान्न सामग्री लेने गए हुए थे। चुकी 3 अगस्त को क्षेत्र में भारी वर्षा भी हो रही थी। छात्रावास से स्कूल की दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर नरसिंहपुर रोड पर है। जिसके चलते बच्चे स्कूल नहीं गए थे।
चुकी यदि बारिश के पानी से भीग कर बच्चे बीमार पड़ते हैं तो बच्चों के स्वस्थ्य की उनके इलाज भी जवाबदारी अधीक्षक की ही होती है। इसके चलते उन्होंने 3 अगस्त को छात्रों को स्कूल भेजने के लिए जादा जोर जबरदस्ती भी नहीं की । उनके अनुसार2018में जब उन्होंने पदभार संभाला था तब छात्रावास परिसर में पानी की व्यवस्था नहीं थी। तब भी उन्होंने क्षेत्रीय विधायक को स्थिति से अवगत करा कर छात्रावास परिसर में बोर करवाया था। विकास खंड शिक्षा अधिकारी को छात्रावास परिसर में बाउंड्री वं शौचालय निर्माण कार्य करने हेतु अवगत कराया जा चुका है। उनका कहना है कि श्री मरकाम ने बगैर उनका पक्ष जाने 4 अगस्त 2023 को निलंबित कर दिया। वो बड़े आधिकारी है। इस लिए हम उनसे सवाल जवाब भी नहीं कर सकते।
इनका कहना है।……..
करोड़ो के हेर फेर की आशंका
भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता का कहना है की बीईओ बीआरसी की मिली भगत से जिला अधिकारियों को अपने विश्वाश में लेकर परतापुर छात्रावास अधिक्षक रतिभान साह ठाकुर पर कारवाही की गई है। बल्की दूसरे अधीक्षक जयपाल साह सरयाम को भी मौखिक आदेश देकर गफलत में रखा जा रहा है।जबकि अप्रत्यक्ष रूप से परतापूर छात्रवास का वित्तीय प्रभार अभी भी विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कालंबे के पास है। जबकि जिले की कई तहसीलों, विकास खंडो में सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग की कार्यवाही चल रही है। फिर भी इनपर अधिकारी कार्यवाही करने के बजाय विश्वास जता रहे है हरई बीईओ के साथ अब तानिया बीईओ का भी प्रभार दे दिया गया।
इससे यह स्पष्ट होता है कि जिला अधिकारी भी कहीं ना कहीं इन सब कार्रवाई में मिलें हुए है …
इन सब बिंदुओं पर बारीकी से जांच होगी तो करोड़ का हेर फेर निकलेगा ।