scn news indiaपन्ना

मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा प्रत्याशी के रूप में गुनौर की आरक्षित सीट पर डॉ राजेश वर्मा का नाम घोषित ,,,

Scn news india

जिला ब्यूरो प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में चुनाव के नजदीक आते ही पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव की घोषणा के पहले ही उन सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं जिन पर या तो कांग्रेस अधिपत्य जमा हुआ है या कांग्रेस प्रत्याशियों को कम वोटों के अंतराल से हारे हुए प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगाई गई है

मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पन्ना जिले की आरक्षित सीट गुनोर विधानसभा का नाम शामिल,,,, भाजपा के संगठन ने तीसरी बार भाजपा की ओर से दूसरी बार डॉ राजेश वर्मा का नाम पर फिर एक बार भरोसा जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया। बता दें कि गुनोर विधानसभा से 1 बार विधायक रह चुके डॉक्टर राजेश वर्मा,,, दूसरी बार दो हजार अट्ठारह की चुनाव में कांग्रेश से अट्ठारह सौ मतों से हार का सामना करना पड़ा था ,,, अपना डॉ राजेश वर्मा को भाजपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है जिसको लेकर उनके कार्यकर्ताओं में खुशी जाहिर की जा रही,,, वही गुना गुनौर विधानसभा के दौरे में डॉक्टर राजेश वर्मा का जगह-जगह फूल माला के साथ स्वागत ,,,

आपको बता दे ,,की डॉ राजेश वर्मा का राजनीतिक सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरू हुआ था इनके पिता भाजपा पार्टी से पटवा सरकार में विधायक रहे ,,वही विद्यार्थी परिषद का सफर से वो 2008 में एक बार गुनौर विधानसभा से विधायक चुने गए,,,इसके बाद ,2013 से इनको टिकट नही दिया गया था ,,,, उसके बाद 2018 हजार में कांग्रेश के शिवदयाल बागरी से इनको लगभग 1800 मतों से हारे ,,,अंतराल कम होने की वजह से संगठन में लगातार एवं अपने विधानसभा क्षेत्र में अभी तक जनता के बीच में सक्रिय रहे,,, वहीं भाजपा संगठन द्वारा महामंत्री के पद पर कार्य करते रहे और अब 2023 के विधानसभा सीट गुनौर से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर राजेश वर्मा के नाम पर मुहर लग गई है

डॉ राजेश वर्मा ( विधायक उम्मीदवार गुनौर )