scn news indiaपन्ना

नागमणि का लालच देकर शाहनगर क्षेत्र मे आरोपियों ने एक युवक को उतारा मौत के घाट,एक को किया घायल

Scn news india

जिला ब्यूरो प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

फरियादी अनूप सिंह पिता राम नगीना सिंह उम्र 30 साल निवासी कुंडा थाना कुंडा जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश ने शाह नगर थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने साथी मृतक विकास पांडे पिता चद्र भान पाण्डेय उम्र 30 वर्ष निवासी देवरिया थाना लार उत्तर प्रदेश एवं दो अन्य साथियों के साथ शाह नगर के सुगरहा पहुंचे हुए थे. जहां पर साथी के द्वारा पूर्व में किसी अज्ञात व्यक्ति से लगातार नागमणि के लिए बातचीत चालू थी. जो कि अपने तीन साथियों को रोड पर कार में बैठा छोड़कर आगे उन साथियों से मिलने जंगल की ओर चला गया।जब साथी काफी देर तक वापस नहीं आया तो एक साथी ने आगे जगल तरफ मौके स्थल पर जाकर के देखा तो अन्य कुछ लोग उसको मार रहे थे। जैसे हीं आवाज लगाई तो आरोपियों के द्वारा उसके सिर पर एक जानलेवा हमला किया गया। जहाँ से साथी जान बचाकर अन्य दो साथियों के पास सड़क पर पहुंचा और पुलिस को डायल हंड्रेड के माध्यम से सूचित किया। उक्त घटना बीती रात्रि करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। जैसे ही इस घटना की जानकारी शाह नगर थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा एवं एसडीओपी सौरभ रत्नाकर तथा पन्ना पुलिस अधीक्षक पन्ना को लगी तो रात्रि के समय अपने दल बल के साथ मौके घटनास्थल पर पहुंचे।जहां देखा की युवक की मौत हो चुकी हैं।जिसके बाद रात्रि में शव पुलिस अभिरक्षा में रहा।जिसके बाद आज रविवार को डॉग स्क्वायड टीम व एफएसएल टीम द्वारा मौका स्थल का मुआयना किया गया।तत्पश्चात शाहनगर पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को शव विच्छेदन ग्रह शाहनगर पहुंचाया,जहां बीएमओ डॉक्टर सर्वेश कुमार लोधी द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध क्रमांक 0/23 के तहत धारा 302, 323,294, 506, 34 आईपीसी एक्ट के तहत मामला पंजीबद किया हैं।वहीं मृतक विकास पांडे पिता स्वर्गीय चद्रभान पाण्डेय उम्र 30 वर्ष की कॉल डिटेल एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर लगातार दबिश दी जा रही है एवं अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक घनश्याम प्रसाद मिश्रा, उप निरीक्षक मेघा मिश्रा, उप निरीक्षक संतोष सिंह मसराम,सहायक उपनिरीक्षक भैयामन सिंह,सहायक उपनिरीक्षक राघवेंद्र प्रधान,प्रधान आरक्षक ईदुल बख्श,प्रधान आरक्षक हेमंत रावत,प्रधान आरक्षक राजकुमार शुक्ला,आरक्षक बृजेंद्र सिंह पायक,आरक्षक नितेश असाठी,आरक्षक,महेश विश्वकर्मा,आरक्षक सुरेश यादव,आरक्षक बृजभान बागरी,महिला आरक्षक रश्मि गौर,चालक आरक्षक उदयराज बागरी,सैनिक छेदी सिंह व सैनिक दिनेश साहू सहित अन्य पुलिस टीम की भूमिका रही।