स्नेह यात्रा का नगर परिषद सिरमौर में भ्रमण के साथ भव्य स्वागत
कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news India
- स्नेह यात्रा का नगर परिषद सिरमौर में भ्रमण के साथ भव्य स्वागत
- समाज में नफरत नही स्नेह बांटे : स्वामी केशवानंद सरस्वती महाराज
रीवा/सिरमौर
मध्य प्रदेश शासन योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के पत्र क्रमांक /784 /भोपाल दिनांक 14/8/ 2023 के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 27/7/2023 को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद को स्नेह यात्रा आयोजित किए जाने के दिए गए निर्देश के अनुक्रम में स्नेह यात्रा दिनांक 16 अगस्त 2023 से मध्य प्रदेश के समस्त 52 जिलों में आयोजित की जा रही है ।यात्रा में संस्कृति विभाग, जनसंपर्क विभाग, पर्यटन विभाग तथा आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा स्नेह यात्रा में सहयोगी विभाग संस्था के रूप में कार्य कर 52 जिलों में एक ही अवधि में समानांतर यात्राओं का आयोजन कर रहे है ।
रीवा जिला में स्नेह यात्रा अपर कलेक्टर महोदय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा के आदेश क्रमांक 241 /स्नेह यात्रा /2023 /रीवा दिनांक 15 /8/ 2023 एवम अनुबिभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग सिरमौर का पत्र क्रमांक 63/स्टेनो/2023 दिनांक 16/8/2023 में सौपे गए दायित्व एवम दिए गए मौखिक निर्देश के क्रम में नगर परिषद सिरमौर में “स्नेह यात्रा” का नगर परिषद सिरमौर में परिषद अध्यक्ष माननीय श्री संदीप सिंह जी के नेतृत्व एवं निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉक्टर एस बी सिद्दीकी जी द्वारा स्नेह यात्रा में पधारे राज्य अतिथि दर्जा प्राप्त स्वामी केशवानंद सरस्वती जी महाराज एवम यात्रा में सम्मिलित सभी संतो का गाजे- बाजे के साथ भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
हरिजन बस्ती में संत महाराज का आगमन, लोगो ने लिया आशीर्वाद
स्नेह यात्रा का नगर सिरमौर में प्रवेश के साथ ही गाजे-बाजे के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ एस बी सिद्दीकी के नेतृत्व में पार्षदों/ जनप्रतिनिधियों/आमजनों के द्वारा फूल वर्षा के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया ।
तत्पश्चात स्नेह यात्रा में पधारे स्वामी संत केशवानंद जी महाराज के निर्देशानुसार यात्रा सर्वप्रथम नगर परिषद सिरमौर के वार्ड नंबर 10 हरिजन बस्ती में गई । जहा समानता और एकता के सूत्र के साथ प्रेम भाव से लोगो से मिलकर सभी को आशीर्वचन/ आशीर्वाद दिया । लोगो ने आदर सत्कार से संत महाराज की आरती/ पुष्प वर्षा कर स्वागत /अभिनंदन किया ।
संत ने कहा- समाज में प्रेम भाईचारा बांटे
पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में स्नेह यात्रा में पधारे संत शिरोमणि स्वामी केशवानंद सरस्वती जी महाराज एवम ब्रह्मचारी जी महाराज सहित संतो का नगर परिषद सिरमौर की तरफ़ से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थिति जन समुदाय द्वारा स्वगत/वंदन किया गया ।
उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए स्वामी केशवानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा की सिरमौर से हमारा पुराना लगाव है । । रीवा के राजवंश से रानी तालाब सिरमौर का बहुत ही सुन्दर नाता । रीवा राजा की कृतियां है । संत जी ने कहा कि समाज में प्रेम भाईचारा समानता का भाव रखे । मानव की पहचान उसके कर्मो से होती है । ब्रह्मचारी जी महाराज ने कर्म, मानव जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
समरसता भोज का आयोजन, संतों ने बांटे प्रसाद
स्नेह यात्रा में पधारे संतों के प्रवचन, आशीर्वचन के बाद समरसता भोज का आयोजन किया गया । जिसमें स्वामी जी महाराज के द्वारा स्वयं प्रसाद का वितरण पंगत में बैठे सैकड़ों लोगों को अपने हाथों से किया गया । वही स्नेह यात्रा में नगर परिषद सिरमौर द्वारा समरसता भोज ,कार्यक्रम व्यवस्था और संतों के स्वागत में की गई व्यवस्था को लेकर अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी के प्रयास की जनमानस में सराहना व चर्चा का विषय बना रहा ।