scn news indiaबैतूल

मुलताई में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन,शहर बंद कर एफआईआर कराने पहुंचे थाने, बयान देने वाले कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी की मांग

Scn news india

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

मुलताई_युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष निलेश साबले ने आरएसएस को देश का सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन और बजरंग दल को गौ हत्या करने वाला संगठन बताया था। इसको लेकर आज दो घण्टे के लिए मुलताई बंद का आह्वान किया। इधर मंडी में सैकड़ों की संख्या में युवक जमा हो गए और थाना पहुंचकर एफआईआर की मांग करते हुए तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर रही हैं।
विभिन्न हिन्दू संगठनों ने रविवार को बंद बुलाकर विरोध दर्ज करवाया। सैकड़ों युवा रैली के रूप में थाने पहुंचे, जहां एसडीओपी और टीआई को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। पूरे मामले में बजरंग दल आरएसएस सहित विभिन्न हिंदू संगठन के लोग शामिल हुए।

कार्यकर्ता रितेश विश्वकर्मा, हेमंत विजय राव देशमुख सहित हनी सरदार ने मांग की है कि पूरे मामले में हिंदू संगठनों को बदनाम किया गया है।
हेमंत विजयराव देशमुख ने कहा की वर्तमान विधायक की भी गिरफ्तारी होना चाहिए,इसमें गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज होना चाहिए। एसडीओपी ने कहा कि 24 घंटे के पहले कार्रवाई कर दी जाएगी।

दरअसल, मुलताई में 17 अगस्त को युवक कांग्रेस का तहसील घेराव का कार्यक्रम था। इसमें युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष निलेश साबले ने लोगों को संबोधित करते हुए आरएसएस को देश का सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन और बजरंग दल को गौ हत्या करने वाला संगठन बताया था। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में विरोध शुरू हो गया है।