scn news indiaमंडला

 स्नेह यात्रा अंजनिया से प्रारंभ होकर बिछिया विकासखंड के हनुमान टेकरी पहुंची 

Scn news india

ओमकार पटेल की रिपॉर्ट

स्नेह यात्रा अंजनिया से प्रारंभ होकर बिछिया विकासखंड के हनुमान टेकरी पहुंची
स्नेह यात्रा का मेढाताल, घोंट, चंगरिया, औरई, बिछिया नगर और सिझौरा में भव्य स्वागत हुआ

प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा संत समाज के नेतृत्व में स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं। इस यात्रा में म.प्र.जन अभियान परिषद् म.प्र.शासन के साथ रामचंद्र मिशन, गायत्री परिवार, पतंजलि-भारत स्वाभिमान परिवार सहयोगी संस्था के रुप में सहयोग कर रही हैं।
स्नेह यात्रा में चल रहे मुख्य वक्ता स्वामी सच्चिदानंद जी – देववप्पा आश्रम सुरंगदेवरी ने कहाँ राजसत्ता हमेशा समाज सत्ता के हित के कार्य करती रही हैं और करते रहेगी, परन्तु संत सत्ता इन दोनों सत्ताओं को समय-समय पर मार्गदर्शन देती रही हैं। स्नेह यात्रा भी उसी कार्य का हिस्सा हैं। इस यात्रा का जैसा नाम उस तरीके से हमारा उद्देश्य भी हैं…


मंडला जिले की स्नेह यात्रा शनिवार सुबह 9.00 बजे अंजनिया स्थित दुर्गा मंदिर की आरती पूजन कर प्रारंभ होकर मेढाताल, घोंट, औरई, बिछिया नगर, सिझोरा होते हुए हनुमान टेकरी आश्रम में रात्रि पडाव रहा। इस यात्रा में प्रमुख रूप से प.पू.स्वामी श्री शारदात्मानंद जी महाराज (राज्य अतिथि दर्जा), श्री रामकृष्ण सेवाश्रम-देवदरा के साथ स्वामी सच्चिदानंद जी – देववप्पा आश्रम सुरंगदेवर, संत श्री खडेश्वरी महाराज जी-हनुमान टेकरी आश्रम बिछिया, स्वस्तिवाचन वाचन पतंजलि परिवार से रामगोपाल पटेल जी, भारत स्वाभिमान से दयाशंकर जोशी जी, गायत्री परिवार से श्री कृष्ण धर दुबे जी, बद्री पटेल जी, राजेन्द्र ठाकुर अपना बहुमूल्य समय दे रहे हैं।
कल की यह यात्रा अंजनिया से शुरू होकर औरइ में दोपहर भोजन विश्राम रहा। दोपहर विश्राम पश्चात बिछिया नगर, सिझोरा होते हुए हनुमान टेकरी आश्रम में पहुंची। आज 20 अगस्त को सुबह 9 बजे हनुमानजी की पूजन-आरती के पश्चात शुरू होगी। आज यह यात्रा मवई विकासखंड में प्रवेश करेगी। यात्रा का जगह- जगह ढोल- नगाड़े बजाकर, पुष्प वर्षा कर, महिलाएं कलश लेकर स्वागत कर रही हैं।
जिले की सम्पूर्ण यात्रा का संयोजन म.प्र.जन अभियान परिषद् के जिला समंवयक श्री राजेंद्र चौधरी जी और बिछिया वि.खं. का संयोजन श्रीमती कीर्ति सोनी जी कर रही हैं। इनके साथ विकासखंड की नवांकुर संस्थाएँ, समस्त परामर्शदाता एवं जन अभियान परिषद् की प्रस्फुटन समितियों के लोग और सी.एम.सी.एल.डी.पी. के छात्रों की भागीदारी महत्वपूर्ण रही हैं……