scn news indiaमंडला

संदिग्ध अवस्था मे अपने ही घर मे मिला युवक का शव

Scn news india

अमित चौरसिया की रिपोर्ट

मण्डला – नैनपुर के वार्ड नं 10 में खुद के ही घर मे शेख शब्बू उम्र 58 वर्ष का शव संदिग्ध अवस्था मे मिला। घर के सभी लोग नागपुर उर्स में गए हुए थे। लौटकर आने के बाद घर मे काफी आवाज देने पर भी जब दरवाजा नही खुला तो दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर देखा गया तो व्यक्ति मृत अवस्था मे बिस्तर पर मिला घरवालो का कहना है कि घर मे उनके पिताजी का मोबाइल, एवम पेटी में रखे पैसे और जेवर भी नही है नैनपुर पुलिस ने हर एंगल से जांच करते हुए डॉग स्कॉट की मदद ली गई पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का पता चलेगा की मौत कैसे हुई है नैनपुर पुलिस ने मार्ग कायम कर शव का पंचनामा बनाया एवम पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आगे की कार्यवाही नैनपुर पुलिस द्वारा की जा रही है.