scn news india

उजड़ती सारनी को बचाने युवा संघर्ष मंच ने एक चिट्ठी सीएम के नाम पोस्टकार्ड अभियान फिर किया शुरू

Scn news india


ब्यूरो रिपोर्ट

सारनी। उजड़ती सारनी को बचाने के लिए युवा संघर्ष मंच द्वारा बाबा मठारदेव मंदिर से एक चिट्ठी सीएम के नाम पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया था। जो धीरे-धीरे ही सही अपने मुकाम तक पहुंचने में सफल हुआ है। जिसमें नगर के लोगों द्वारा बाबा मठारदेव से इस उजड़ते सारनी शहर को बचाने के लिए हजारों की संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर उजड़ते शहर की पीड़ा को बयां किया था। इसी का परिणाम है कि 24 अगस्त को 660 पावर प्लांट कि नई इकाई लगाए जाने का भूमि पूजन करने मुख्यमंत्री सारनी पहुंच रहे है। बाबा मठारदेव ने नगर वासियों की प्रार्थना सुन है। युवा संघर्ष मंच के शिवाजी सुने और अशोक पचोरिया ने बताया कि इसी के मद्देनजर सावन सोमवार को गायत्री परिवार के सहयोग से युवा संघर्ष मंच द्वारा तलहटी के बाबा मठारदेव मंदिर में 21 अगस्त प्रातः 11:00 बजे से शिव रुद्राभिषेक और गायत्री यज्ञ किया जाएगा। जिसमें लोगों से आग्रह किया है कि अधिक संख्या में पहुंचे।