scn news indiaबैतूल

चिल्कापुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

  • चिल्कापुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस।
  • मुख्य समारोह में विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति।

 

भैंसदेही:- भैंसदेही विकासखंड के अंतर्गत ग्राम चिल्कापुर में स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के वातावरण में मनाया गया। देश भक्ति के गगन भेदी नारों के साथ ग्राम में प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान ग्राम पंचायत क्षेत्र चिल्कापुर की विभिन्न संस्थाओं मे जन प्रतिनिधियों द्वारा परंपरागत रूप से ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी गई। ग्राम पंचायत कार्यालय में सरपंच श्रीमती हेमलता फूलचंद लोखंडे एवं शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल चिल्कापुर में सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू (अधिवक्ता) ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास में विधायक प्रतिनिधि अशोक अड़लक तथा ग्राम स्वराज कार्यालय में उपसरपंच श्रीमती पूनम विश्वनाथ बोड़खे ने ध्वजारोहण किया। सरस्वती शिशु मंदिर चिल्कापुर में संयोजक दादूराव पाटनकर, दुग्ध डेयरी में पूर्व अध्यक्ष प्रमोद बारस्कर,बालाजी पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष पंजाबराव दवंडे, न्यू सनराइज स्कूल में अध्यक्ष अजाबराव लिखितकर,यू ईजीएस प्राथमिक शाला गुदगांव में एसएमसी अध्यक्ष राजकुमार बोडखे, शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय में गुलाबराव चढ़ोकार, पशु औषधालय में बलवंतराव मस्की, पोस्ट ऑफिस में बलवंत पाटनकर, आंगनवाड़ी केंद्र गुदगांव में श्रीमती कौशल्या बारस्कर,नवीन आंगनवाड़ी केंद्र में श्रीमती ममता लोखंडे, उप स्वास्थ्य केंद्र में फूलचंद लोखंडे, आंगनवाड़ी केंद्र में श्रीमती कंचना बोड़खे, शासकीय प्राथमिक शाला में एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती आशा महाले एवं आजीविका मिशन स्वसहायता समूह केंद्र पर अध्यक्ष श्रीमती भावना मस्की ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक गण, अधिकारी/ कर्मचारी गण शिक्षक/ शिक्षिकाएं एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।


ग्राम पंचायत कार्यालय प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, बालिका छात्रावास, सरस्वती शिशु मंदिर , न्यू सनराइज स्कूल, यूईजीएस प्राथमिक शाला एवं बालाजी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतर प्रस्तुति दी। जिन्हे जनप्रतिनिधियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू,विधायक प्रतिनिधि अशोक अड़लक,सरपंच श्रीमती हेमलता फूलचंद लोखंडे, उपसरपंच श्रीमती पूनम विश्वनाथ बोडखे,वरिष्ठ नेता दादूराव पाटनकर, लालाराम जी साहू, नाथूराम जी पवार, कृष्णराव जी दवंडे बाबूजी,आनंदराव जी देशमुख,रामाजी वागद्रे, राजकुमार बोड़खे, डॉ.दिनेश दवंडे, अनिल गीद,दिलीप राने,अशोक बारस्कर,वासुदेव बारस्कर,गुलाब चढ़ोकार, अरुण दवंडे, टुकड्या देशमुख, महिला मोर्चा मंडलध्यक्ष श्रीमती यशोदा गौर, महामंत्री श्रीमती वंदना मुंडेकर, प्र.प्राचार्य रामकिशोर सलामें, वरिष्ठ शिक्षक उमेश कावड़कर ,डीआर सोनी, बलवंत मस्की, बलवंत पाटनकर, कोमल मगरदे, राहुल पवार, श्रीमती पूजा बारस्कर, श्रीमती किरण डोंगरे, श्रीमती भावना मस्की, श्रीमती सुनीता माथनकर, श्रीमती शांति जावरकर, सुमन ठाकरे , श्रीमती कौशल्या बारस्कर,श्रीमती बायां कास्देकर, पवन डोंगरे,श्रीमती ममता लोखंडे, श्रीमती पारो लोखंडे , सीएचओ सुश्री साक्षी मालवीय, एएनएम श्रीमती संध्या आर्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दीपाली साहू, श्रीमती चंद्रकला पानबूड़े,स्वच्छता ग्राही श्रीमती ज्योति दवंडे, पंचायत सचिव श्रीमती रूनिया सरियाम सहित सभी पंचायत प्रतिनिधिगण, ग्रामवासी गण, शिक्षक/ शिक्षिकाए एवं विद्यार्थी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।अंत में मिष्ठान वितरण के साथ सभा का समापन किया गया।