सरपंच और सचिव ने शासकीय पैसों की जमकर खेली होली,ग्रामीणों ने मांगा हिसाब तो लगे डराने
अमित चौरसिया की रिपोर्ट
सरपंच और सचिव ने शासकीय पैसों की जमकर खेली होली जब आम सभा मे ग्रामीणों ने मांग लिया लाखों के खर्चे का हिसाब तो सरपंच मैडम डराने लगी ग्रामीणों को
मंडला जिले के बिछिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत दिवारा का एक मामला सामने आया जहाँ ग्रामीणों और जनप्रतिनिधि मिल कर ग्राम पंचायत के सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है!जनपद सदस्य जानकी पुष्पकार ने बताया की दिवारा सरपंच अनीता सरवटे और सचिव मुकेश कुमार परते के द्वारा पंचायत मे निर्माण कार्य के नाम से लाखों रूपये की होली खेली गई और जमीनी स्तर पर कोई काम हुआ ही नहीं सब निर्माण कार्य कागजो मे कर दिया गया।
सरपंच अनीता सरवटे दिवारा
जब यह बात ग्रामीणों को जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने और जनप्रतिनिधि ने एक आम सभा बुलाई जिसमे सरपंच को कागज दिखाकर पूछा गया की लाखों की राशि आपके द्वारा और पूर्व सचिव के द्वारा निकाली गई है उसका काम कहाँ करा दिए तो सरपंच अनीता सरवटे कुछ भी नहीं बोल पाई उनका कहना था की मेने यह राशि नहीं निकाली है, सचिव जाने मुझे कुछ नहीं पता जबकी सचिव मुकेश परते कुछ ही दिनों पहले सारा खेल करके अपना ट्रांसफर करा चुका है, ग्रामीड़ों ने बताया की सरपंच अपनी धौंस के चलते कभी कोई आम सभा नहीं कराती न ही किसी पंच और उपसरपंच एवं क्षेत्र की जनपद सदस्य को कोई सूचना देती है और सारा खेल खुद करती रहती है जिससे ग्रामीणों मे काफ़ी आक्रोश है, ग्रामीणों की मांग है की सरपंच और सचिव की भ्रस्टाचार की जाँच हो और ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए!
जानकी पुष्पकार जनपद सदस्य