scn news indiaसतना

100 साल पुरानी संगीत धरोहर मैहर बैंड होगी पुनर्जीवित

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में 100 वर्ष पुरानी संगीत धरोहर मैहर बैंड को पुनर्जीवित किया जाएगा। गुरु शिष्य परंपरा पर आधारित मैहर बैंड को “मैहर बैंड गुरुकुल” के रूप में संचालित किया जाएगा। गुरुकुल में बाबा उस्ताद अलाउद्दीन खान सब की 150 दुर्लभ बंदिशों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मैहर संगीत महाविद्यालय भवन मैहर में ही संचालित गुरुकुल में प्रशिक्षणार्थी मैहर वाद्य वृंद में प्रयुक्त होने वाले सभी वाद्यों का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। संगीत कला क्षेत्र का अनूठा और अद्वितीय वाद्य वृंद मैहर बैंड संगीत परंपरा का अनुपम उदाहरण है। जिसे पुनर्जीवित कर संगीत की प्राचीन परंपरा को सहेज कर आगे बढ़ने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है।