scn news indiaभोपाल

17-18 अगस्त को एक्टिव होगा नया सिस्टम ,6 संभागों में बारिश के आसार,19 और 20 अगस्त को भारी बारिश

Scn news india

17-18 अगस्त को एक्टिव होगा नया सिस्टम
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल मौसम को प्रभावित करने वाली कोई मजबूत सिस्टम सक्रिय नहीं है, हालांकि वर्तमान में उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश और गुजरात में अलग-अलग चक्रवाती परिसंचरण मौजूद हैं। वही बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से 17 व 18 अगस्त को तेज वर्षा का सिलसिला शुरू हो सकता है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती घेरा बना है, जो 72 घंटे में कम दबाव के क्षेत्र में बदलेगा। इसके प्रभाव से 17 अगस्त से हल्की से मध्यम वर्षा का दौर शुरू होने का अनुमान है, वही ग्वालियर-चंबल संभाग में भी अच्छी बारिश के आसार है।
मंगलवार से 6 संभागों में बारिश के आसार
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, 15 अगस्त से रीवा शहडोल सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश का सिलसिला होने की उम्मीद है।आज सोमवार को इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में छिटपुट बौछारें भी पड़ने की संभावना है। वही उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है, इसके असर से 15 अगस्त से पूर्वी मध्य प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा का सिलसिला शुरू हो सकता है।