scn news indiaमंडला

जंगल में टाइगर ने किया हमला -शेर के मुँह से मौत को मात देकर खून से लथपथ लौटा युवक

Scn news india

ओमकार पटेल की रिपोर्ट

मंडला के  अंजनिया मोहगांव प्रोजेक्ट अंतर्गत जंगल में पीछे से टाइगर के हमले में  शेर के मुँह से मौत को मात देकर खून से लथपथ लौटा युवक खुश किस्मत रहा की काल को भी चकमा दे गया। शेर के मुँह से मौत को मात देकर लौटे इस युवक की आपबीती सुन कर लोग भी हैरत में है।

जानकारी के अनुसार दोपहर का समय धरम सिंह मरावी उम्र 40 अकेले लकड़ी लेने के लिए जंगल गया था जहां कक्ष क्रमांक 326 बीट सारा परीक्षेत्र अंजनिया मोहगांव प्रोजेक्ट अंतर्गत जंगल में पीछे से टाइगर ने धरम सिंह मरावी पर हमला कर दिया इस हमले में धरम सिंह को गर्दन में गंभीर चोटें आई, टाइगर के इस प्राणघातक हमले में गंभीर घायल धर्म से मरावी ने हिम्मत दिखाई खून से लथपथ होने के बावजूद हिम्मत रख लगभग 1:30 किलोमीटर पैदल चलकर जैसे तैसे जंगल से बाहर आया और जंगल के नजदीक काम करते मजदूरों को देखा तो उनको आवाज देकर मदद के लिए बुलाया जैसे ही मजदूरों ने धरम सिंह को पास पहुंचते देखा तो उन्हें आवाज देकर मदद के लिए बुलाया जैसे ही मजदूर ने धरम सिंह मरावी के पास पहुंचते ही वह अचेत हो गया और गिर गया मजदूरों ने वन विभाग के अधिकारी एवं धर्म सिंह के परिजनों को घटना की सूचना दी घटना की सूचना पाते ही वन विभाग के अधिकारी एवं परिजन मौके पर तत्काल पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से धरम सिंह मरावी को बम्हनी अस्पताल इलाज के लिए ले गए प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल धरम सिंह मरावी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज जारी है।