scn news india

राज्यपाल ने किया राजभवन वेब पोर्टल के नव-संस्करण का लोकार्पण

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राजभवन वेब पोर्टल (http://governor.mp.gov.in/) के नव-संस्करण का लोकार्पण किया। राज्यपाल को वरिष्ठ अधिकारियों एवं तकनीकी विशेषज्ञों ने बताया कि पोर्टल के नव-संस्करण के निर्माण से एक ही साईट पर अनेक उपयोगी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। नव-संस्करण को बहुउद्देशीय उपयोग के साथ-साथ यूजर फ्रेंडली भी बनाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से भी जरूरी परिवर्तन किए गए हैं।

राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री डी.पी. आहूजा ने एम.पी.एस.ई.डी.सी. एवं एन.आई.सी. के सहयोग के प्रति आभार जताया। लोकार्पण में राज्यपाल के उप सचिव श्री स्वरोचिष सोमवंशी, एम.पी.एस.ई.डी.सी. के महाप्रबंधक श्री अभिजीत अग्रवाल, एन.आई.सी. मध्यप्रदेश के उप-महानिदेशक श्री संजय हार्डीकर, वरिष्ठ निदेशक श्री कमलेश जोशी एवं राजभवन एन.आई.सी. आई.टी. सेल प्रभारी श्री जितेन्द्र पाराशर उपस्थित थे।