scn news indiaपन्ना

पन्ना में कैबिनेट के खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ध्वजारोहण ली परेड की सलामी,,,

Scn news india

जिला ब्यूरो प्रिय प्रकाश तिवारी रिपोर्ट

  • आज़ादी का 77 वां स्वन्त्रता दिवस
  • पन्ना में कैबिनेट के खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ध्वजारोहण ली परेड की सलामी,,,
  • मुख्यमंत्री का संदेश किया वाचन,,,,उपरांत ,

हर वर्ष की भांति आज़ादी के 77 वे राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर कैबिनेट खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर,,परेड की सलामी ली ,,,उपरांत मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया।इस दौरान पन्ना पुलिस परेड ग्राउंड में जिले के कलेक्टर हरजिंदर सिंह,एसपी साईं कृष्ण एस थोटा सहित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में नगर नागरिक,,अतिथि उपस्थित रहे,,,,

मुख्यमंत्री की संदेश वचन के उपरांत परेड ग्राउंड में राष्ट्र भक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम,,, मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में देश के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एक के बाद एक कार्यक्रम संपन्न,,, जिले की स्कूलों ने अपने कार्यक्रमों में देश राष्ट्रप्रेम,, एवं आजादी के 77वे में स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व में ,, अपने महान पुरुषों एवं भारत माता की झांकियां सहित अनेक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों का मन मोह लिया ,,,,

मुख्य अतिथि बृजेंद्र प्रताप सिंह श्रम मंत्री ने तिरंगे के कलर से गुब्बारों को आसमान पर किया आज़ाद ,,,, एकता का दिया संदेश भाईचारे और राष्ट्र प्रेम की अपील ,