उपस्वास्थ्य केंद्र खड़ला में नहीं फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान की उड़ाई धज्जियां,
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
बैतूल । जिला मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान की धज्जियां उड़ाई गई है जहाँ स्वास्थ्य विभाग के एक कार्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज ही नही फहराया गया जब इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा हमे दी गई तो हमने मौके पर जाकर स्थिति जानने का प्रयास किया तो देखा गया कि वहाँ पर पदस्थ जिम्मेदार स्टाफ नर्स मीना पराते एवं पूजा पंवार ने अपनी गलती छुपाने के लिए इधर उधर की बातें करके हमे गुमराह करने का प्रयास करने में लग गई जब कुछ समझ नही आया तो सारी जवाबदेही सरपंच के ऊपर डालने लगी आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खड़ला का है जहाँ स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर उप स्वास्थ्य केंद्र खड़ला में राष्ट्रीय ध्वज ही नही फहराया गया जिसकी जानकारी भी अब तक विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जिम्मेदार अधिकारी को नही दी गई है।
आपको बता दे कि खंडला स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिवर्ष तिरंगा झंडा फहराया जाता था और झंडा फहराने के लिए स्थान भी निर्धारित है तथा झंडा फहराने की सारी सुविधाएं होने के बावजूद तथा ग्रामीणों के मदद करने के लिए कहने के बावजूद उप स्वास्थ्य केंद्र खडला में तिरंगा झंडा नहीं फहराया गया है जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया है लेकिन दुर्भाग्य का विषय है कि एक शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में तिरंगा झंडा नहीं फहरा कर मोदी जी के अभियान को नजरअंदाज करते हुए अभियान की धज्जियां उड़ा दी है । यहा पदस्थ पूजा पवांर ने स्वीकार किया है कि उनके द्वारा तिरंगा झंडा नहीं फहराने की गलती की गई है । ग्रामीणों ने बताया कि मीना पराते विगत 20 वर्षों से यहां पर पदस्थ है। पत्रकारों द्वारा सारी वस्तु स्थिति से कलेक्टर महोदय को अवगत करा दिया गया है अब देखना यह है कि कलेक्टर महोदय क्या वैधानिक कार्रवाई करते हैं?