scn news indiaभोपाल

प्रदेश में मदरसा से संबंधित 4 सेवाएँ लोक सेवा गारंटी में अधिसूचित ,बोर्ड से मान्यता प्राप्त 1755 मदरसे संचालित

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड से संबंधित 4 सेवाओं को लोक सेवा गारंटी अधिनियम में अधिसूचित किया गया है। इन सेवाओं में मदरसा पंजीयन एवं मदरसा के लिये बोर्ड से मान्यता, मदरसा मान्यता का नवीनीकरण, मदरसा संचालन समिति का पंजीयन और मदरसा संचालन समिति का नवीनीकरण सेवा शामिल है।

प्रदेश में बोर्ड से मान्यता प्राप्त 1755 मदरसे संचालित हो रहे है। इनमें 6 हजार 155 शिक्षक कार्यरत है। इन मदरसों में 1 लाख 1 हजार 454 बच्चे अध्यनरत है। इनमें 52 हजार 12 बालक और 49 हजार 442 बालिकाएँ है। मदरसों में अध्यनरत बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तके और मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।