स्व मैना देवी कलीराम डोंगरे स्मृति छात्रवृत्ति बानूर से सम्मानित हुए उच्चतम अंक अर्जित छात्र- छात्राएं
दीनू पवार की रिपोर्ट
- स्व मैना देवी कलीराम डोंगरे स्मृति छात्रवृत्ति बानूर से सम्मानित हुए उच्चतम अंक अर्जित छात्र- छात्राएं
- 15 अगस्त को प्रति वर्ष गरिमामय कार्यक्रम में दी जाती है छात्रवृत्ति
वर्ष 2015 से दी जा रही है निरंतर छात्रवृत्ति, बच्चों को बैठने हेतु फर्नीचर भी कराया गया उपलब्ध #सांईखेड़ा :- ग्राम पंचायत बानूर के श्री नत्थूजी डोंगरे द्वारा प्रति वर्ष हाई स्कूल बानूर में कक्षा दसवीं में उच्चतम अंक प्राप्त कर्ता छात्र-छात्राओं को सम्मान जनक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है । वर्ष 2023 के लिए स्व मैना देवी डोंगरे स्मृति छात्रवृत्ति पुत्र श्री नत्थूजी डोंगरे बानूर और पुत्री श्रीमती हीरा बाई ढोले मरामझिरी द्वारा अपने हाथों बच्चों को प्रदान की गई।
उल्लेखनीय है कि श्री नत्थूजी डोंगरे द्वारा गांव में जनजागृति लाने में अहम भूमिका निभाई गई। रामायण पाठ,आल्हा पाठ,भजन संध्या, कार्तिक स्नान , दिण्डी, एक्का, प्रति दशहरा दीपावली अवकाश में प्रेरक नाटकों के मंचन की शुरुआत कर आपने अपने गांव बानूर (तह.मुलताई) में हर वर्ग में परस्पर सौहार्द्र , समन्वय, सहृदयता और मधुरता उत्पन्न कर गांव की संस्कृति को संजोने-संवारने और समृद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।