scn news indiaबैतूल

स्वतंत्रता दिवस पर शालाओं में विशेष भोज कार्यक्रम

Scn news india

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल-जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत लक्षित सभी शालाओं के विद्यार्थियों को ‘प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना’ के अंतर्गत विशेष भोज की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किये गये हैं।
सीईओ जिला पंचायत श्री अक्षत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं, राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना अंतर्गत संचालित शालाओं एवं राज्य शिक्षा केन्द्र से अनुदान प्राप्त मदरसों के विद्यार्थियों को एमडीएम के तहत विशेष भोज का वितरण किया जाना है। उन्होंने एमडीएम व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शालाओं में इस अवसर पर विशेष भोज करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। विशेष भोज कार्यक्रम की निगरानी हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निरीक्षण करने का भी दायित्व सौंपा गया है।