scn news indiaमंडला

ग्राम खैराकी तहसील बिच्छिया ज़िला मण्डला की शिक्षिका ने स्कूल के बच्चो को दिया डेक्स – बेंच उपहार

Scn news india

ओमकार पटेल की रिपोर्ट

शासकीय शिक्षिका पूजा डोंगरे मण्डला ज़िले के बिछिया तहसील के ग्राम ख़ैराकी में शासकीय शिक्षक के तौर पर पदस्थ है,शासकीय सेवा के 10 साल पूर्ण करके ये 11 वे वर्ष के पायदान में कदम रख चुकी और १० साल तक पूजा डोंगरे ज़रूरतमंद बच्चो और गाँव के लोगो के लिए सहायता करती आयी है इसी कढ़ी में स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर इन्होंने ख़ुद के खर्चे से स्कूल के बच्चो के लिये डेक्स बेंच ख़रीदी ताकि बच्चे नीचे न बैठे ,स्कूल के बच्चे डेक्स बेंच देखकर खिलखिला उठे,ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ इससे पहले शिक्षिका पूजा डोंगरे अपने परिवारजनों का जन्मदिन स्कूली बच्चो के साथ मनाती आ रही है और वह जन्मदिन के मौक़े पर वृद्घों को राशन और अन्य ज़रूरत की सामग्री भी बाटती चली आ रही है,,शिक्षिका ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की तहसील अध्यक्ष है और एक आदर्श शिक्षक के रूप में उभर रही है,आज के समय में ख़ुद के खर्चे से स्कूल के लिए इतना खर्चा बहुत कम ही लोग करते है ऐसे में शिक्षिका का यह कार्य सच में बहुत ही काबिल-ए – तारीफ़ हैं