scn news indiaभोपाल

हर्षोल्‍लास व धूमधाम के साथ मनाई जाएगी स्‍वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

भारतीय स्‍वाधीनता की 76वीं वर्षगांठ हर्षोल्‍लास एवं धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल में लाल परेड मैदान पर होने वाले स्‍वतंत्रता दिवस के मुख्‍य समारोह के मुख्‍य आतिथ्‍य होंगे।

रविवार को पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्‍सेना की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस परेड एवं फाइनल रिहर्सल सम्पन्न हुई। लाडली बहना सेना की टुकड़ी इस बार विशेष रूप से इन परेड में शामिल होगी।

इस अवसर पर अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक श्री फरीद शापू एवं कलेक्‍टर भोपाल श्री आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। फुल ड्रेस परेड के फाइनल अभ्यास के दौरान 7वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक श्री रामचन्‍द्र सिंह कुशवाहा ने प्र‍तीक स्‍वरूप मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण, राष्‍ट्रीय धुन एवं परेड द्वारा सलामी के बाद परेड का निरीक्षण कर संदेश का वाचन भी किया। उसके बाद परेड का विसर्जन कर कार्यक्रम सम्‍पन्‍न हुआ।