scn news indiaपन्ना

पत्नी की हत्या करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

Scn news india

जिला ब्यूरो प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

  • आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी एवम मोटर साइकिल जप्त

मामला शाहनगर थाना अंतर्गत रोहनिया का है जहां से फरियादी मूलचंद्र बर्मन पिता लूंगा बर्मन उम्र 47 साल निवासी रोहनिया थाना शाहनगर जिला पन्ना द्वारा थाना शाहनगर में रिपोर्ट की गई थी।फरियादी के बताए अनुसार आरोपी द्वारा अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 153/2023 कायम किया जा कर विवेचना में लिया गया ।
मामला गंभीर प्रवृत्ति का प्रतीत होने से थाना प्रभारी शाहनगर जिला पन्ना उप निरीक्षक घनश्याम मिश्रा द्वारा मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमान श्रीसाई कृष्ण थोटा द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से लिया गया । मामले के खुलासा हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पवई श्री सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी शाहनगर पन्ना के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा मामले में पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को पुलिस टीम के साथ मिलकर मामले के खुलासा में सहयोग करने हेतु आदेशित किया गया । दिनांक 11/08/23 को मुखबिर सूचना एवं साइबर सेल पन्ना से मिली जानकारी के आधार पर मामले में आरोपी को मसनहा जंगल मजरा कंधैली से गिरफ्तार किया जाकर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।गिरफ्तार सुदा आरोपी को माननीय न्यायालय जे. आर. पर पेश किया गया।

सराहनीय योगदान- उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहनगर जिला पन्ना घनश्याम मिश्रा , पुलिस सायबर सेल पन्ना से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक संतोष मसराम,ए.एस.आई. राघवेंद्र प्रधान प्र.आर. 435 हेमंत रावत ,प्र.आर. 289 लखन लाल प्यासी , प्र .आर. 66 ईदुल बक्श आर.578 बृजेंद्र पायक,आर.521 नितेश असाटी,आर.416 सुरेश यादव
आर.703 महेश विश्वकर्मा मा. आर 719 रश्मि गौर का सराहनीय योगदान रहा है ।