श्रमिकों के हितों को लेकर भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ द्वारा प्लांट मुख्यालय पर हुई संयुक्त बैठक हुए
ब्यूरो रिपोर्ट
- श्रमिकों के हितों को लेकर भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ द्वारा प्लांट मुख्यालय पर हुई संयुक्त बैठक हुए
- सतपुडा प्लांट में कार्यरत ठेका श्रमिकों के हितों को लेकर हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय
संयुक्त बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित जिला श्रम अधिकारी धम्मदीप भगत और भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री विनय डोंगरे , सतपुड़ा प्लांट के श्रम अधिकारी नरेश पनवार बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सागर, महामंत्री विनोद भारती एवं संरक्षक सुनील भारद्वाज ने बताया कि श्रमिकों के हितों को लेकर 7 महत्वपूर्ण मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई जिस पर हर विषय पर संयुक्त बैठक में सहमति बनी।
जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर को हाई स्किल्ड पर रखना, वाहन चालको को संपूर्ण वेतन प्रदान करने,बाग बगीचा में कार्यारत ठेका श्रमिकों को पुराना संपूर्ण पीएफ एवं बोनस देने सहित प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों के 21 सुरक्षाकर्मियों के कार्य को यथावत रखने पर सहमति बनी
साथ ही सीएचपी मे कार्यरत लोकनाथ कंपनी में ऑपरेटरो, वेल्डर, कटर ,रीगर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर सहित कई श्रमिक जो कि स्किल्ड एवं हाई स्किल्ड कैटेगरी में आते हैं उन्हें लोकनाथ कंपनी द्वारा सेमी स्किल्ड कैटेगरी में रखा गया था इन सभी श्रमिकों को इस महीने से स्किल एवं हाई स्किल केटेगरी में रखने एवं इतने समय तक का डिफरेंस पेमेंट देने पर भी सहमति बनी है इन सभी विषयों पर लगभग 10 दिनों के भीतर कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।
इस अवसर पर जिला श्रम स्पेक्टर पिथोड़े,दीपक साहू, प्रकाश घाटे, शंभूलाल बेलवंशी, दीनदयाल रघुवंशी, रामनाथ यादव बेलवंशी,अविनाश निरापुरे, सहित ठेकेदार एवं कंपनी के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।