scn news indiaबैतूल

चिल्कापुर में अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों ने रोपे पौधे, ध्वजारोहण कर ग्राम में निकाली कलश यात्रा

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही:- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्कापुर द्वारा आयोजित पौधरोपण के कार्यक्रम में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर में “वसुधा वाटिका ” का निर्माण कर फलदार पौधों का रोपन किया गया।
इस दौरान शासन के निर्देशानुसार सरपंच श्रीमती हेमलता फूलचंद लोखंडे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसके पश्चात ग्राम में कलश-यात्रा के साथ रैली निकालकर जनता को जागरूकता का संदेश दिया गया।

भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शासन द्वारा “आजादी के अमृत महोत्सव” के अवसर पर “मेरी माटी-मेरा देश” अभियान चलाया जा रहा है जो 30 अगस्त तक चलेगा। अभियान के तहत देशभर की पंचायतो से कलश के माध्यम से गांव -गांव की मिट्टी एकत्रित कराई जा रही है। जिससे दिल्ली के कर्तव्य पथ पर “अमृत वाटिका” का निर्माण किया जाएगा ।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में 75 फलदार पौधों का रोपण किया गया। जनप्रतिनिधियों ने पर्यावरण संरक्षण हेतू प्रत्येक नागरिक को आगे आकर पेड़ पौधों की सुरक्षा बनाए रखने हेतू विशेष प्रयास किए जाने का आह्वान किया ।

ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू,विधायक प्रतिनिधि अशोक अडलक,सरपंच श्रीमती हेमलता फूलचंद लोखंडे, उप सरपंच श्रीमती पूनम विश्वनाथ बोड़खे, भैंसदेही शिशु मंदिर के अध्यक्ष नाथूरामजी पवार, प्रभारी प्राचार्य रामकिशोर सलामे, एसएमडीसी सदस्य लालाराम साहू, युवा नेता राजकुमार बोड़खे, वि.प्र.अनिल गीद, युवा नेता अशोक बारस्कर, दिलीप राने, गुलाब चढ़ोकार, कुनबी समाज संगठन अध्यक्ष वासुदेव बारस्कर, कैलाश नाकतुरे, अरूण दवंडे, कोमल मगरदे, राहूल पवार, पंच बलवंत मस्की, पंच बलवंत पाटनकर,पंच शुभम लिखितकर,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती यशोदा गौर,मंडल महामंत्री श्रीमती वंदना मुंडेकर, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी शिक्षक राजेश जाटव,शिक्षक उमेश कावड़कर, पंच श्रीमती माला राने,पंच श्रीमती सुनीता माथनकर,पंच श्रीमती शांति जावरकर,पंच सुमन ठाकरे, ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती रूनिया सरेयाम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दीपाली साहू, स्वच्छता ग्राही श्रीमती ज्योति दवंडे,स्व सहायता समूह की महिलाएं, सरस्वती शिशु मंदिर की दीदीयां, हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर स्टाफ एवं छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।