बैतूल ग्रामीण किसान पर रीछ (भालू)ने किया हमला, किसान गंभीर रूप से घायल भोपाल रेफर
विशाल भौरासे की रीपोर्ट
बैतूल जिले के भैसदेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कसई की है। घायल युवक के साथ आए वनरक्षक ने जानकारी देते हुए हमें बताया की जहां गुरुवार शाम 7 बजे के आसपास फॉरेस्ट विभाग की बीट कसाई के निकट खेत में कम कर वापस अपने मवेशियों को घर ले जा रहे किसान मनीराम पिता शंकर पांसे पर रीछ ने हमला कर दिया। जिसके चलते किसान गंभीर रूप से घायल हो गया रीछ ने किसान के सर को बुरी तरह फ़ाड़ दिया वही आंख भी बुरी तरह घायल कर दी लहुलुहान हालात में उसे भैसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया परंतु हालत गंभीर होने पर उसे बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। देर रात 108 एंबुलेंस से बैतूल जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार प्रारंभ कर दिया ,परंतु उसकी हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है।