scn news indiaपन्ना

पत्रकार एकता मंच के सम्न्यवक बने प्रकाश तिवारी

Scn news india

जिला ब्यूरो प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

शाहनगर के सर्किट हाउस मे पत्रकार एकता मंच का सर्वसम्मति से सम्न्यवक प्रकाश तिवारी को बनाया गया जिसमे सहसम्न्यवक जयप्रकाश तिवारी एवं सचीव महोब सिंह एवं सहसचीव हनुमत पटेल को बनाया गया इस अवसर पर शाहनगर सरपंच ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को माला पहनाकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की इस अवसर पर शाहनगर मंङल अध्यक्ष सुलभ उरमलिया महामंत्री योगेन्द्र चौबे पत्रकार मदन तिवारी एवं जितेन्द्र दुबे शामिल रहे।