विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आदिवासियों ने निकाली रैली संविधान की रक्षा के लिए लगाए गए नारे
दीनू पवार की रिपोर्ट
आदिवासी एकता का दिया गया संदेश साथ ही मणिपुर की घटना के लिए आक्रोश जताया
रैली में बच्चे युवा महिला पुरुष सैकड़ों की संख्या मे हुए शामिल
सांईखेड़ा :- आदिवासी गांव उमनपेठ जूनापानी हमनबेहरा व ग्राम बानूर के आदिवासीयों ने रैली निकाली व गांव में बने सभी देवस्थानों की पूजा अर्चना कर ग्राम सांईखेड़ा में रैली का अयोजन किया गया यहां के ग्रामीणो द्वारा रैली का भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात गांव के मुख्य चौक चौराहों से होकर रैली नारे लगाते हुए ग्राम के बाजार चौक पहुंची यहां पर मेघनाथ की पूजा करने के बाद रैली का समापन किया गया।