वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत गायत्री परिवार ने रोपे फलदार एवं औषधीय पौधे
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
गायत्री परिवार बैतूल द्वारा चलाए जा रहे वृक्ष गंगा अभियान के तहत अशोक प्रजापति,राजा वर्मा के सौजन्य से शासकीय हाईस्कूल पौनी में आज 160 फलदार एवं औषधीय पौधें बच्चों को वितरित कर शाला परिसर में लगाए गए l इस अवसर पर मधु वर्मा, रोशनलाल पटैय्या, मुकेश वर्मा,अनिल साहू,आयुष वर्मा, अविनाश खंडाग्रे, विकास साहू, रामदास देशमुख मनोहर बडघरे प्राचार्य कृष्णकुमार बनकर,शिक्षक वासुदेव इंगले, गंगाधर कोगे छात्र-छात्राएँ एवं सरपंच समेत ग्रामीण भाई बहन आदि उपस्थित थे l