बैतूल पारधियो द्वारा जबरदस्ती पुराने स्थान पर डेरा डालने का प्रयास प्रशासन ने किया विफल
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
बैतूल कुछ महीना पहले बैतूल जिला मुख्यालय के बीच शहर में उत्कृष्ट स्कूल के ग्राउंड में कई सालों से डेरा डाल रहे हैं पर्दियों को पुनर्वास करते हुए सोनाघाटी क्षेत्र में शासन द्वारा जमीन दी गई और जिला मुख्यालय से उन्हें सोनाघाटी शिफ्ट कर दिया गया उसके बाद भी पारधी समुदाय द्वारा मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात कुछ परर्दियों के परिवार ने बैतूल मुख्यालय के उस स्थान पर वापस आकर कब्जा करने का प्रयास किया जहां से उन्हें हटाया गया था प्रशासन को खबर लगते ही दलबल के साथ प्रशासन की टीम वहां पर पहुंची और काफी हंगामा के बाद उन्हें नगर पालिका के ट्रैक्टर के द्वारा पुनः उन्हें दिए गए स्थान पर देर रात लगभग 1:00 बजे रवाना किया गया देर रात गंज थाना प्रभारी कोतवाली थाना प्रभारी तहसीलदार एवं डिप्टी कलेक्टर सहित नगर पालिका वह राजस्व का अमला मौजूद रहा