बिछिया कीचड़ में सराबोर होकर चलते स्कूली बच्चे, ग्रामीण व शिक्षक
ओमकार पटेल की रिपोर्ट
बिछिया जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुहाडं नवनिर्वाचित सरपंच की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे स्कूली बच्चे व ग्रामीण जानकारी के अनुसार मुहाडं पंचायत वार्ड क्रमांक 6 से 8वार्ड तक लगभग 600 मीटर सड़क के बीचो बीच दलदल का अंबार लगा रहता है आए दिन स्कूली बच्चे राह पर ही गिर रहे हैं जो वर्तमान स्थिति पर मोटरसाइकिल चलाना भी मुश्किल छात्र छात्रों की पढ़ाई भी हो रही प्रभावित ग्रामीणों के आवेदन प्रतिवेदन के बाद भी पंचायत प्रतिनिधियों का इस और कोई ध्यान नहीं, वहीं दूसरी और शासकीय नवीन माध्यमिक शाला मुहाडं जहां पर कक्षा पहली से आठवीं तक लगभग 150 बच्चे की दर्ज संख्या है परंतु शासन प्रशासन की उदासीनता शासकीय शिक्षक एक एवं अतिथि शिक्षक चार छात्र-छात्राओं का भविष्य जा रहा अंधकार में, लगता है आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले के बिछिया ब्लॉक में शिक्षा शिक्षा के क्षेत्र में जिम्मेदारों को कोई लेना देना नहीं 10:30 स्कूल का समय लेकिन शिक्षक अपने निवास स्थान से निकल रहे 11:00 बजे 3:30 पर स्कूल परिसर बंद देखा जाए तो बिछिया ब्लॉक पर शिक्षा के नाम पर फैला मातम जिम्मेदार मोन ✒