राहुल गांधी को मिला पुराना सरकारी बंगला वापस मिला – बोले मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है
ब्यूरो रिपोर्ट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के एक दिन बाद मंगलवार को उनका पुराना सरकारी बंगला उन्हें वापस आवंटित कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, संसद की आवास संबंधी समिति ने इस पर मुहर लगा दी है। राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन स्थित उनका पुराना बंगला फिर से आवंटित किया गया है। इस बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है।
बता दे की राहुल इस बंगले में 19 साल रहे हैं। मानहानि केस में सजा होने के बाद 22 अप्रैल को उन्हें इसे खाली करना पड़ा था। इसके बाद वे 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास में रह रहे थे। 2004 में पहली बार अमेठी से सांसद बनने के बाद 2005 में उन्हें 12 तुगलक लेन वाला बंगला मिला था। राहुल ने इसी साल 26 फरवरी को बताया था कि उनके पास कोई घर नहीं है।